प्यार एक अनोखा यहसास है। आज इस पोस्ट में 20+ हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी For GF देने वाला हूँ। इन सारे love quotes आप अपने girl friend को देके उनको अपने प्यार में ला सकते हो। दोस्तों आज की समय में किसीसे प्यार पाना बोहुत ही मुसकिल है। येसे में आप ये लव कोट्स का इस्तेमाल कर सकते हो उनका प्यार पाने के लिए। internet में तो बोहुत सारे heart touching love quotes in hindi में उपलब्ध है, लेकिन इस post में आपको काफी unique लव कोट्स देखने को मिलेगी।
अगर आप अपने GF को पसंद करते हैं, तो आप उनको ये वाला लव कोट्स दे दो और फिर देखो की वो आप से कैसे impress हो जाएंगे। बेसे तो सिर्फ इन love quotes से वो impress नेही होंगे, उनको आप की साची प्यार चाहिए। लेकिन आप इन love quotes का इस्तेमाल करके उनको अनोखा यहसास दिला सकते हो।
Table of Contents
Heart Touching Love Quotes In Hindi
हमे नहीं पता था जी ज़िंदगी क्या होती है ! बस तुम मिले और ज़िंदगी बन गए॥
मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे आलावा किसी
और का ना होना मर जाऊँगी मै आपके बगैर
आपने मुझे जीना सिखाया है.
दिल का पता खो गया है
जब से तुमको देखा
ये तेरा हो गया है
अगर तरसती है नजरे तुम्हें देखने को देर तक निहारते है तस्वीर को तेरी।
कोई ख़न्जर से क़त्ल करता है
तो कोई बन्दूक से
हमने तो आपकी आँखों को क़त्ल करते देखा है
हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें
आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे
हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि
ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे।
Latest हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी For GF
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ कोजब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
कुछ तो होगा तेरे मेरे रिश्ते में ऐसा वरना पूरी कायनात में मुझे→तु ही क्यों मिली?
बहुत गहरी नींद में सोये थे हम
जब थे तुम्हारी बाहों के घेरे में हम
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे
याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए
बनाया है तुझे.
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना.कभी रूठ जाऊ तो मना लेना.
कल का क्या पता हम हो नहो.इसलिए जब भी मिलू.प्यार से मेरा हाथ थाम लेना.
यादें आती हैं यादें जाती हैं, कभी
खुशियाँ कभी गम लाती हैं, शिकवा ना
करो जिंदगी से, आज जो जिंदगी है
वही आने वाले कल की याद कहलाती है।
तुमसे मिलके जाना की प्यार क्या होता है
ज़िंदगी जीने का एहसास क्या होता है
बैठे रहो सामने दिल को करार आयेगा,
जितना देखेंगे तुमको उतना ही प्यार आयेगा॥
दिन में भी सोना तो एक बहाना है
आपसे ख्वाबों में मिलने जो हमको जाना है
मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना,
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना,
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये,
मेरी यादों को दिल से कम न करना।
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..
दिल करता है
आपको गले लगाकर बताएं कि
इस दिल में कितनी बेचैनी है
आपसे दूर रहकर।
कभी कभी तुम्हे देख लेने से इतना सुकून मिलता है,
की दिल करता है की सारा दिन बस तुम्हे देखते रहे
Heart Touching Love Quotes In Hindi For Girlfriend
वो छा गए है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ
न कोई दूसरा दिखता है न देखने की चाहत है.
लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ..
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते हैं
प्यार करने वाले को क्यों बुरा मानते हैं
जब जमाना ही पत्थर दिल हैं फिर
पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है।
चलो चलते हैं पहाड़ों पे
जहाँ सिर्फ तुम हो हम हो
और ढेर सारा प्यार हो
शायद एहसास नहीं तुम्हें
कितना इश्क़ है तुमसे
रोज थोड़ा और जुड़ते चले जाते है तुमसे।
सच है प्यार में नींद नहीं आती
जब भी आता है ख्याल तेरा
फिर ख्यालों में ही सारी रात गुज़र जाती है
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती।
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती।
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त।
वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।
तेरी सांस के साथ चलती है मेरी हर धड़कन,
और तुम पूछते हो मुझे याद किया या नही..
सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला
हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है
इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना।
इस दिल के सुकून की वजह बन गई हो
मरने की दुआ करते थे कभी पर अब
तुम मेरे जीने की वजह बन गई हो
जिस दिल में रहते हो
वो दिल कभी तोड़ मत देना !
बहुत प्यार करते है तुमसे
कभी अकेला मत छोड़ देना।।
याद रहेगा हमेशा ये दर्द हमको भी,
कि क्या खूब तरसे थे
ज़िंदगी में एक शख्स के खातिर !
तुम्हारा दिल मेरा हो चूका है
अब और क्या चाहिए ज़िन्दगी में।
ये माना कि बड़े ही बदनाम है हम,
कर जाते है शरारत क्योंकि इंसान है हम,
लगाया ना करिए हमारी बातों को दिल से
आपको तो पता है कितने नादान है हम.
बेहद ख्याल रखा करो तुम अपना मेरी
आम सी ज़िन्दगी में बहुत ख़ास हो तुम।
ये भी पढे –
- Top 20 Beautiful Hindi Love Shayari
- Best 15+ Hindi Love Status Of All Time
- Best 15+ Love Status In Hindi For Girlfriend
- 17+ Top Hindi Love Quotes With Images
Conclusion
तो दोस्तों अगर आपको ये post पसंद आया है तो आप इसको अपने friends के साथ share ज़रूर कीजिये। हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी For GF कैसा लगा नीचे comment करके ज़रूर बताइये। और येसे ही hindi love quotes पाने के लिए हमारे site पर आते रहिए।